राष्ट्रीय
कर्नाटक में कोरोना का तांडव, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा मामले; 403 लोगों की मौत

बेंगलुरु. कर्नाटक में कोविड-19 के 31,531 नए मामले सामने आए और 403 लोगों की मौत हुई, जिससे राज्य में अब तक हुए संक्रमितों की कुल संख्या 22,03,462 हो गई और अब तक 21,837 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 36,475 मरीजों को छुट्टी भी मिली है. 31,531 नए मामलों में से 8,344 अकेले बेंगलुरु शहर के हैं. विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि 16 मई की शाम तक, राज्य में कुल मिलाकर 22,03,462 मामलों की पुष्टि हुई है, जिसमें 21,837 मौतें हुई हैं और 15,81,457 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 6,00,147 है. किस जिले में कोरोना संक्रमण के कितने मामले? राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बागलकोट जिले में 584, बल्लारी जिले में 1622, बेलगावी जिले में 1502, बेंगलूरु ग्रामीण जिले में 1265, बीदर जिले में 185, चामराजनगर जिले में 535, चिकबल्लापुर जिले में 595, चिकमगलूरु जिले में 1093, चित्रदुर्ग जिले में 454, दक्षिण कन्नड़ जिले में 1787, दावणगेरे जिले में 292, धारवाड़ जिले में 901, गदग जिले में 459, हासन जिले में 2443, हावेरी जिले में 267, कलबुर्गी जिले में 832, कोडुगू जिले में 483, कोलार जिले में 778, कोप्पल जिले में 630, मंड्या जिले में 1188 नए संक्रमित मिले हैं.देश में कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले देश के अधिकतर राज्यों में कोरोना के सक्रिय मामलों में गिरावट देखी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश के 11 राज्यों में 1 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं. 8 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
देश के 17 राज्यों में 50,000 से कम कोरोना के सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात और छत्तीसगढ़ जहां अधिक संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं और वहां भी अब सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि चिंता का कारण तमिलनाडु है जहां पिछले एक सप्ताह में सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है.