संसद की स्थायी समिति में उठा डेटा की सुरक्षा और महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा

न्यूज़18 को मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक के प्रतिनिधियों ने संसद की आईटी से संबंधित समिति को सिलसिलेवार उनके सवालों का जवाब दिया. न्यूज़18 को मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक के प्रतिनिधियों ने समिति के सदस्यों को बताया कि डेटा सुरक्षा को लेकर के फेसबुक काफी सतर्क है. इसके साथ ही साथ फेसबुक महिलाओं की सुरक्षा को लेकर के भी लगातार कदम उठाता रहता है. जहां तक डाटा लीक होने की बात है फेसबुक के प्रतिनिधियों का कहना है कि डाटा उनकी ओर से लीक नहीं की जाती बल्कि कई डिवाइसों से यह डाटा लीक हो जाता है.
ये भी पढ़ें- संसदीय समिति की फेसबुक और गूगल को दो टूक- भारत के नियम और कानूनों का पालन करें
सदस्यों ने दी फेसबुक और गूगल को यह सलाह
आईटी से संबंधित संसद की स्थायी समिति के सदस्यों ने फेसबुक और गूगल के प्रतिनिधियों को आईटी से संबंधित भारत के नए कानूनों को मानने की सलाह दी. गौरतलब है कि नए कानूनों को सोशल मीडिया साइट्स के द्वारा उल्लंघन का मामला लगातार आ रहा है इस कारण फेसबुक और गूगल को संसद की स्थायी समिति ने यह सलाह दी. भारत में ट्विटर के साथ भारतीय कानूनों को मानने को लेकर के हालिया दिनों में विवाद देखने को मिला है.